Top 3 Instant loan app 2022: With Low Cibil score

Spread the love

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारी नई पोस्ट में जिसमे हम आपको भारत की ऐसी लोन ऐप के बारे में बताएंगे जोकि एनबीएफसी से लिंक है और कम सिबिल स्कोर में भी लोन देती है लेकिन लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बात जान लेना चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े पहले आपको कुछ जरूरी बात जान लेना चाहिए जो की आपको इस पोस्ट में पता लगने वाली है सबसे पहले तो हम आपको उन तीनों लोन ऐप की तुलना करके दिखाएंगे जिससे आपका काफी समय बच जाए ये तुलना लोन ऐप के समय अवधि ,लोन अमाउंट, ब्याजदार , प्रोसेसिंग फीस, रेटिंग और रिव्यूज को लेकर है और ये जितनी भी लोन ऐप्स है वो केवल इमरजेंसी के लिए है इस बात का विशेष ध्यान रखें

Loan App RatingReviewinterst RateLoan tenur
True Balance loan4.3648k60% से 154.8 % साल का2 से 3 महीने
Rapid Rupee loan4.3246k12% साल का2 महीने से 1 साल
RapidRupee loan4.163k48%से 140% साल का2 महीने से 4 महीने
Source- Google Play Store ( Top loan app )

True Balance loan: Top Loan app

True balance loan ऐप एक ऐसी लोन ऐप है जो केवल आपसे आपकी कुछ डिटेल्स लेती है और सिबिल स्कोर के रिस्क के आधार पर आपको तुरंत ही लोन प्रदान कराती है वो भी बिना सैलरी स्लिप और इनकम प्रूफ के लेकिन इससे लोन लेने से पहले आपको 2 बातों का ध्यान रखना हैं पहली बात तो ये सिर्फ 2 से 3 महीनो का ही लोन देती है दूसरी बात ये की इस लोन ऐप का interst Rate काफी ज्यादा है क्योंकि ये ऐप आपको इमरजेंसी में लोन देती है बात करे इसकी NBFC की तो इसकी NBFC है true credits Pvt Ltd और ममता fiance है

इसकी कंपनी नेम की बात करें तो इसकी कंपनी का नाम है balance hero है इसकी ऐप में 2 तरीके के लोन दिए जाते है एक है cash loan और एक है level up loan इन दोनो में सिर्फ डॉक्युमेंट्स का फर्क है कैशलॉन में डॉक्यूमेंट लगता है क्योंकि इससे आप बड़ा लोन ले सकते है level up loan में आपको सिर्फ छोटा लोन ही मिलेगा वो भी बिना डॉक्युमेंट्स के

RapidRupee Loan App : Top loan app

RapidRupee loan ऐप से लोन लेना बेहद ही आसान है क्योंकि ये आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के बिना भी लोन देता है लेकिन आपकी इनकम महीने की 10,000₹ रूपयो से ऊपर होना चाहिए और इसमें बहुत तरीके के लोन ऑप्शन आपको दिखेंगे बात करें इस लोन ऐप के NBFC की तो इसकी NBFC पहले अपोलो finvest थी लेकिन अब इस ऐप ने बहुत सारी एनबीएफसी के साथ टाइअप किया है और लोन देना शुरू कर दिया है

Rapid Rupee loan app से आप 60,000₹ तक का लोन 12 महीनो के लिए ले सकते है ब्याज दर भी इस ऐप की कम है 1% है महीने का इसमें में आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट के जरुरत नही पड़ती और कुछ ही घंटों में लोन आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है

RapidRupee Loan App : Top loan app 2021

RapidRupee loan app की NBFC की बात करें तो इसकी fincfriend pvt Ltd है दोस्तो ये भी एक इमरजेंसी लोन ऐप है जो की केवल इमरजेंसी में ही आप उपयोग करें क्योंकि अगर आपको कोई लोन तुरंत मिल रहा है तो ये समझ लीजिए ये आप आपसे कुछ तो ज्यादा वसूलेंगी कुछ खास बाते याद रखनी चाहिए इस लोन ऐप्स से लोन लेते वक्त सबसे पहली आपके पास नेटबैंकिंग होनी चाहिए और ये केवल भारत की कुछ हो खास सिटी में काम करती है

RupeeRedee लोन केवल आपको 2000₹ से 25,000₹ तक का लोन देती है जिसमे 4% से 6% प्रोसेसिंग फीस और 48% से 140% ब्याज दर लगती है जो की बहुत ही ज्यादा है आम इंसान के लिए इसलिए जब कभी मेडिकल इमरजेंसी आए तभी ले

Top loan app download link

1.True balance loan app download l