Cash Advance Loan Review : Real or Fake

Spread the love

CashAdvance loan Review के बारे में बताने से पहले हम थोड़ा आपको लोन ऐप के नियम के बारे में बताना चाहेंगे ,किसी भी लोन ऐप को प्ले स्टोर में आने के लिए खासकर जब वो एक फाइनेंशियल ऐप हो उसके लिए उसको कुछ शर्तो में रहकर काम करना होता है जैसे की कोई लोन ऐप की कम से कम लोन अवधि 2 से 3 महीने होनी चाहिए और वो एक एनबीएफसी या बैंक से जुड़ी होनी चाहिए

इसके लिए PlayStore इन लोन ऐप का description लेता है जिनमें से कुछ ऐप गलत डिस्क्रिप्शन दे कर आ जाती है और लोन देना शुरू कर देती है इनमे बहुत सारी ऐप तो ऐसी होती है जो लोन देती तो नही लेकिन सर्विस चार्ज और जीएसटी के नाम में लूट लेती है और आपकी आधार कार्ड और pan कार्ड की जरूरी जानकारियां बेच देती है इस लिए सतर्क रहे कृपया इस पोस्ट को पूरा पड़े

Cashadvance लोन ऐप के द्वारा दी गई जानकारी

  • इस loan app ने दावा किया है की ये आपको 91 दिन से 15 महीने का लोन देती है लेकिन हमने जब इनके क्रिटिकल रिव्यूज देखें तो ये दावा गलत साबित हुआ
  • कैश एडवांस के द्वारा NBFC की जानकारी नहीं दी गई जो की बेहद ही जरूरी होती है
  • कैश एडवांस लोन ऐप आपको 1000₹ से 2लाख लोन देने का दावा करती है
  • कैश advance लोन ऐप को 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके है जिनमे ज्यादातर Google के ads के द्वारा आए है
  • इनके रेटिंग की बात करें 4.7 स्टार की रेटिंग मिली है जो की खरीदी गई है
  • Reviews भी ज्यादातर फर्जी रिव्यूज देने वाली कंपनियों से करवाया गया है

Cash Advance loan app : Eligibility

  • Monthly Source of income होना चाहिए
  • आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के लिए होना चाहिए
  • पैन कार्ड जिसमे आपका नाम हो
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए किसी तरह के सिबिल की जरूरत नहीं है क्योंकि ये फर्जी है

कैश एडवांस से लोन लेना सही या गलत ?

कैश एडवांस एक ऐसी लोन ऐप है जो लोन चुकाने के बाद भी आपसे पैसे मांग सकती है और न देने की कंडीशन में आपके कांटेक्ट लिस्ट में फोन लगाकर बेज्जती की जा सकती है इस लोन ऐप के अंदर बहुत बार पेमेंट link ब्लॉक हो जाता जिसके बाद इनके रिकवरी एजेंट आपको लिंक भेजते है और पैसा चुकाने के लिए बोला जाता है

ये लोन ऐप अपने लोन वसूली के लिए किसी भी हद तक जा सकते है इसलिए इस लोन ऐप से लोन लेते वक्त इन बातो का ध्यान रखें और भूल के भी ऐसी लोन ऐप से लोन ना ले इसका पता हमने इस लोन ऐप के क्रिटिकल रिव्यूज देख के लगाया है

Cash advance लोन ऐप की ब्याज दर ,समयावधि

  • कैश एडवांस लोन ऐप आपको केवल 7 दिन का लोन देती है
  • इसमें 20% से ज्यादा प्रोसेसिंग फीस के नाम में ले लिया जाता है
  • इसकी ब्याज दरें बताई गई ब्याज दरों से ज्यादा है
  • CASH ADVANCE लोन ऐप किसी एनबीएफसी या बैंक के साथ लिंक नही है

2022 कि Top loan app के बारे में जाने जोकि NBFC से लिंक है

अगर कैश एडवांस ने गलत किया है तो शिकायत कहा करें ?

  • सबसे पहले तो आपको आपने कॉन्टैक्ट वालो को समझना होगा की मैं इन फर्जी लोन के जाल के फस चुका हु
  • ऑनलाइन शिकायत आप साइबर क्राइम की वेबसाइट के कर सकते है
  • ऑफलाइन शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में जाकर दर्ज कर सकते है
  • Google Play Store में इनको रिव्यूज दे ताकि कोई और जाल में न फसे
  • Play Store मे इन लोन ऐप को flag as inappropriate करे