Cashbean loan app बंद हो गई? : RBI ने CANCEL किया

Spread the love

जी हां दोस्तो आपने बिल्कल सही सुना है Cashbean लोन ऐप को NBFC जिसका नाम PC Financial था उसपे बहुत ही बड़ा एक्शन आरबीआई के द्वारा लिया गया हैं आरबीआई ने PC Financial जो कि Cashbean loan app की NBFC थी उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है इस रजिस्ट्रेशन को कैंसल करने के पीछे बहुत सारी वजह थी जिसमे एक वजह थी लोगो की शिकायत जब बहुत सारी लोगो की शिकायत गई तब आरबीआई की नजर पड़ी इस कंपनी ने उसके बाद ED ने भी जांच की जिसमे फेमा के नियमों का उलंघन पाया गया जिसके बाद आरबीआई ने बड़ा कदम उठाया

Cashbean loan app

कैसे पड़ी आरबीआई की नजर इस लोन ऐप पे ?

  • जब लोगो की शिकायत लगातार बढ़ती गई तो बहुत सारे YOUTUBER ने इन लोन ऐप के खिलाफ काफी आवाज उठाई जिसमे AB DIGITAL BANEGA INDIA यूट्यूब चैनल और जय जनशक्ति जैसे चैनल का भी योगदान था
  • उसके बाद जैसे जैसे इन लोन ऐप का आतंक बड़ रहा था ये लोग पहले लॉकडॉन में भी वसूली बंद नहीं कर रहे थे फिर savethem इंडिया NGO और ZEE BUSINESS के अनिल सिंघवी जी की तरफ से ऑपरेशन हफ्ता वसूली चलाया गया
  • समय समय में अनिल जी ने आरबीआई गवर्नर का इंटरव्यू भी लिया इसके बाद और भी लोन ऐप लोगो को प्रताड़ित करने लगी उसके बाद तेलेगाना पुलिस के द्वारा बहुत लोन ऐप के अड्डे में छापेमारी की गई

क्या था पूरा मामला ? 7 days loan app की बारी अब

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पाया गया इस कंपनी में ज्यादातर चीनी निवेशकों का पैसे लगा था और नेट owned फंड के तय नियम से कई ज्यादा लैंडिंग दी गई इस लोन ऐप के द्वारा साथ में फेमा के नियमों के तहत न चलने में भी एक्शन लिया गया ऐसी लोन ऐप के आरबीआई के द्वारा रजिस्ट्रेशन कैंसल करने से अब बाकी लोन ऐप भी होंगी सावधान नही तो अगला नंबर उन लोन ऐप का लगेगा जो अभी लोगो के साथ गलत कर रहे है जबरन वसूली गैर कानूनी तरीके अपनाते है लोन वसूली के। लिए

7 day loan app पर भी जल्द बड़ी कार्यवाही तय

जी हां दोस्तो आज के समय में बहुत सारी ऐसी फर्जी लोन ऐप प्ले स्टोर में मौजूद है जोकि अभी भी बहुत गंदे तरीक़े से लोगो से जबरन वसूली और उनके कॉन्टैक्ट वालो को न्यूड फोटो और पोर्न वीडियो भेजे जाता है और ऐसे ऐसे सब्द लिखे जाते है जो बताए नही जा सकते है लेकिन ऐसी लोन ऐप से अब आपको डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है ऐसी लोन ऐप पर भी हमे जल्द ही बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है

  • अगर आप चाहते है ये लोन ऐप जल्दी से बंद हो तो कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
  • अपनी शिकायत ऑनलाइन साइबर क्राइम या नजदीकी पुलिस थाने में करे

50,000 तक लोन आरबीआई APPROVED लोन ऐप से लेने के लिए क्लिक करें

लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए? जाने