If Moneyview loan not Paid : Moneyview का लोन ना चुकाए तो

Spread the love

दोस्तो अगर हमने Moneyview पर्सनल लोन जैसे लोन ऐप से लोन लिया है तो हमारे दिमाग में हमेशा एक प्रश्न रहता है की अगर हम Moneyview loan का पेमेंट ना करे या पेमेंट करने में लेट हो जाए तो क्या होगा इस सवाल का जवाब आज हम आपको बताएंगे और ये जवाब सारी लोन ऐप पे लागू होगा. दोस्तो कई बार लोन लेने के बाद भी हमारी सारी जरूरतें पूरी नहीं होती है ऐसे में हम परेशान रहते है की लोन का भुगतान कैसे करे और बहुत ज्यादा तनाव में भी आ जाते है लेकिन अब कोई टेंशन नहीं लेना

Moneyview loan not Paid
Moneyview loan not Paid

जानें Moneyview App खुद से क्या कहती है इसके बारे में

  • अगर आप Emi भरने में देरी करते है तो वो आपके सिबिल रिपोर्ट में दिखाता है जिससे कुछ पॉइंट्स सिबिल कम हो जाता है
  • अगर आप 3 महीने से ज्यादा समय तक भुगतान नहीं करते तो आपको डिफॉल्टर बना दिया जायेगा
  • अगर आप एक Wilful Defaulter हैं जो की वो व्यक्ति होता है जिसके पास पैसे होते हुए भी लोन का भुगतान नहीं करते उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने से पहले लीगल नोटिस आता है जिससे लोन लेने वाला व्यक्ति Settlement कर सकता है
  • अगर आप इनमे से कोई भी काम करते है तो आपको भविष्य में लोन नहीं मिलेगा जब आपको सच में कोई बड़ी जरूरत होगी

क्या पुलिस आ सकती है घर अगर Money View loan ना paid करे

Moneyview loan app या उसके जैसे कोई अन्य लोन ऐप के भुगतान न करने की स्थिति में कोई पुलिस नही आती है क्योंकि ये पहले एक सिबिल मैटर होता है इसके लिए सिविल कोर्ट है इसमें कोई जेल नही होती है लेकिन अगर आपने बैंक के साथ कोई धोकाधडी की है जैसे लोन लेने के लिए कोई फर्जी दस्तावेज लगाए है तो ऐसे में पुलिस केस हो सकता है

Moneyview loan Kaise Settle kare ?

दोस्तों अगर moneyview app का लोन settlement करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी आर्थिक परेशानी के बारे में बताना होगा लेकिन अगर आप मेरी माने तो मैं कहना चाहूंगा कि लोन का सेटलमेट तब तक न कराए जब तक की कोई दूसरा ऑप्शन न हो क्योंकि इससे भविष्य में बहुत दिक्कत आती है लेकिन अगर कराना ही पड़ जाए तो लोन लोन अमाउंट के 30% से लेकर 80% में सेटल हो जाता है क्योंकि moneyview loan एक Unsecured loan है