Infinity Cash loan Review : Real Or Fake
Infinity Cash loan के बारे में बताने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की जैसे की आपको पता है की आज के समय में बेरोजगारी जब सबसे ज्यादा है तो लोगो को बहुत वजहों से पैसे की जरूरत पड़ती है और ऐसे में बहुत सारी ऐसी लोन ऐप के विज्ञापन हमें देखने को मिलता है जिसमे दावा किया जाता है की। तुरंत कुछ ही सेकंड में आपको लाखो रुपए का लोन मिलेगा।
ऐसे में बहुत लोग बिना कुछ ज्यादा जाने उस लोन ऐप को डाउनलोड करते है और अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लगा के अप्लाई कर देते है ऐसे में ये लोन ऐप तुरंत आपके डाटा को स्टोर कर लेती है जैसे ही आप ऐप को परमिशन देते है
Table of Contents
InfinityCash online loan : Basic Features
- Infinity loan app दावा करती है की आप इससे 5000₹ से 25 हजार तक का लोन ले सकते है
- ये लोन ऐप दावा करती है की इसमें आपको 91 दिन से 180 दिन का लोन मिलता है जोकि गलत जानकारी है क्योंकि ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है
- बात करे इस लोन ऐप के रेटिंग और रिव्यूज की तो 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है जिसको 6 हजार लोगो ने दिया
क्या है Infinity Cash loan App की सच्चाई ?
दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको इनकी सच्चाई बताना चाहेंगे ये लोन ऐप एक ऐसी लोन ऐप है जिसने अपना पूरा description ही गलत डाला है ये लोन ऐप उन चाइनीज लोन ऐप की तरह है जो छोटा छोटा लोन देकर आपको लोन के जाल में फसाती है और समय से लोन ना चुकाने पे आपको आपके पूरे कॉन्टैक्ट लिस्ट में बेज्जत किए ज्यादा है
ये लोन ऐप लोन वसूली के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते है इसलिए कृपया करके इन ऐप से लोन ना ले क्योंकि एक छोटा सा लोन आपकी पूरी इज्जत को मिट्टी में मिला सकता है और आज के समय में ऐसी लोन ऐप न्यूड फोटो को आपके फोटो से मिला कर कॉन्टैक्ट लिस्ट में भेजते है
Infinity Cash loan Online लोन : Eligibility Criteria
- आपके पास आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के तौर पे होना चाहिए
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
- आपके पास एक सोर्स होना चाहिए कमाई का
- इसमें सिबिल स्कोर की जरूरी नहीं है क्योंकि ये एक फर्जी लोन ऐप है
Infinity लोन के ब्याज दर, समयावधि, प्रोसेसिंग फीस जाने
- Infintity cash online लोन ऐप आपको सिर्फ 7 दिन का लोन देती है
- इसके ब्याज दर और प्रोसेसिंग की बात की तो ये लगभग 40% होता है लोन अमाउंट का और केवल 7 दिन के लिए
- ये लोन ऐप प्रोसेसिंग फीस के ऊपर भी 18% की GST लगाते है
अगर इस लोन ऐप ने आपको हैरास किया है तो शिकायत कहा करे ?
- ये लोन ऐप अगर हैरास करे तो सबसे पहले कॉन्टैक्ट लिस्ट वालो को समझा दे
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको साइबर क्राइम की वेबसाइट में जाना है
- ऑफलाइन शिकायत दर्ज़ कराने के लिए आपको नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करानी होगी
- Google Play Store में शिकायत दर्ज कराएं इसके लिए क्रिटिकल रिव्यूज दे
- इस लोन ऐप को flag as inappropriate करे